स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने सोमवार को हैदराबाद, टोंक और चूरू में दुष्कर्म व हत्या मामले के विरोध में श्रीकल्याण कन्या महाविद्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। एसएफआई ने हैदराबाद में दुष्कर्म पीड़िता, टोंक में 6 साल व चूरू में 4 साल की मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले का जमकर विरोध किया। रैली में विद्यार्थियों की ओर से एसपी व कलेक्टर कार्यालय में दोषियों के खिलाफ नारेबाजी कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। एसएफआई पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं देश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। रैली में एसएफआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कस्वादी) ने सोमवार को दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। माकपा सचिव कयूम कुरैशी ने बताया कि देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं से देशभर के लोग चिंतित हैं। घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिस पर अंकुश लगाने और अपराधियों में भय व्याप्त करने के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जाना जरूरी है। कुरैशी ने कहा कि हाल ही में हैदराबाद में युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या और टोंक के खेडली गांव में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना ने मानवता को झकझोर दिया है। माकपा ने जल्द ही दुष्कर्मियों को फांसी देने का कानून बनाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान सलीम चौहान, राजकुमार नायक, इम्तियाज, राजू सोनी सहित बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लियो क्लब सीकर ने बहड़ सर्किल पर कैंडल जलाकर हैदराबाद की दुष्कर्म पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। क्लब अध्यक्ष मेघा अग्रवाल व पूजा चौधरी ने बताया कि सरकार को ठोस कानून बनाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। क्लब सचिव शुभश्री गुप्ता ने बताया कि हर समाज में युवाओं को नारी के सम्मान के प्रति जागरूक और शिक्षित करने की जरूरत है। इस दौरान आईपी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सज्जन अग्रवाल, अखिलेश कौशिक, सूरज अग्रवाल, ज्योत्सना, विकास और सारिका कुमावत सहित कई क्लब सदस्य मौजूद थे।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या की निंदा की है। जिला महासचिव मुकेश राड़ ने बताया की ज्ञापन में दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है। सूर्यवंशी राष्ट्रीय भगीरथ सेवा समिति की ओर से दुष्कर्मियों के लिए फांसी का कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रहलाद सैनी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रामगढ़-शेखावाटी. हैदराबाद में चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जलाकर हत्या करने व राजस्थान के टोंक में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। जिला कांग्रेस सचिव दिनेश भाकर ने बताया कि आरोपियों को फांसी की सजा देने तथा पॉक्सो एक्ट में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर मोहम्मद शरीफ खलीफा, मो. बिलाल खान, रमाकान्त शास्त्री, इरशाद, अख्तर हुसैन, सुरेन्द्र सैनी, चमन जांगिड़ सहित युवा मौजूद थे।
लोगों ने हैदराबाद की दुष्कर्म पीड़िता को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
दुष्कर्म की घटनाओं से हर कोई आहत, लोगों ने प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी देने की मांग की