कोविड-19 (कोरोना) के संक्रमण की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन अभी भारत स्टेज-3 से काफी दूर है। आईसीएमआर के डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा कि अभी भी लोग चेत जाएं तो समय है। हम बहुत बड़े खतरे से बच सकते.हैं।
डॉ. रमन ने कहा उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। वह मानते हैं कि दुनिया में मानवजाति के लिए संक्रमण काल है, लेकिन भारत जैसे देश कठोर अनुशासन के जरिए इसके.बड़े दुष्प्रभाव से बच सकते.हैं।
स्टेज-3 में कोविड-19 संक्रमण के पहुंचने के बारे में डा. गंगाखेड़कर ने कहा कि अभी संक्रमण संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले कुछ लोगों में पॉजिटिव लक्षण दिखा रहा है। इसी स्तर पर अगर नियंत्रित हो जाए तो अच्छा है। इसका कम्युनिटी (समुदाय) में फैलना बहुत हानिकारक होगा।
कितना खतरनाक है स्टेज-3
वैज्ञानिकों के मुताबिक स्टेज-3 में कोविड-19 का पहुंचना भयावह होगा। स्टेज-3 से आशय सोसायटी में फैलाव से है। एक वरिष्ठ चिकित्सक के अनुसार अभी 10 हजार कोरोना सैंपल प्रतिदिन जांच की क्षमता.है। समुदाय में संक्रमण के पहुंचने पर पर हर रोज लाखों सैंपल तक जांच के लिए लेने पड़ सकते हैं। बताते हैं कि भारत के पास एक साथ इतने सैंपल परखने की क्षमता नहीं है।